अगर हर माँ को एक साथी मिल जाये जो उनके बच्चे की सेहत का तब भी ख्याल रखे जब वो उनके साथ न हो, तो इससे बेहतर और क्या बात हो सकती है? आज जब हम खतरनाक वायरस और बैक्टीरिया से घिरे हुए हैं, ऐसे में एक माँ सबसे पहले अपने बच्चे की इम्युनिटी स्ट्रांग बनाना चाहती है ताकि उनका बच्चा हमेशा एक हेल्दी शील्ड की सुरक्षा में हो। ऐसी ही एक माँ दीक्षा मिश्रा (Deeksha Mishra) जिन्होंने पाया कि उनके दोनों बच्चों की इम्युनिटी का ख्याल शायद वो अकेले नहीं रख पाएंगी, तब उन्होंने अपना विश्वास इंडिया के बेस्ट इम्युनिटी बूस्टर- Dabur Vita को दिया। Dabur Vita के रोजाना इस्तेमाल से उन्होंने पाया कि इसके तीस से भी ज्यादा आयुर्वेदिक इम्युनिटी बूस्टर उनके दोनों बच्चों को प्रोटेक्शन लेयर प्रदान करते हैं, जो सीधा उनकी इम्युनिटी लेवल को बढ़ाकर उन्हें अंदर से और भी स्ट्रांग बनाता है। Dabur Vita के रोजाना इस्तेमाल से बच्चों की फिजिकल और मेन्टल ग्रोथ बहुत तेज़ी से होती है, साथ ही ये हेल्थ ड्रिंक उनके शरीर की न्युट्रिशन की कमी को बड़ी ही तेज़ी से पूरा करता है। हर माँ के विश्वास पर खरा उतरने वाले Dabur Vita को आज ही ऑर्डर करें।