Daksh Chaudhary Viral Video: राजधानी दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कन्हैया कुमार के साथ मारपीट हो गई। दरअसल, शुक्रवार को वो उस्मानपुर के करतार नगर इलाक में प्रचार कर रहे थे, तभी एक युवक ने उनपर हमला कर दिया। माला पहनाने के बहाने युवक कन्हैया कुमार के पास तक पहुंचा और फिर अचानक से थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कन्हैया के ऊपर काली स्याही भी फेंकी गई। इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जो सामने से नही लड़ सकते वो अक्सर नकाब के पीछे छिपकर वार करते है...
हार की बौखलाहट में उत्तरपूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी भाई कन्हैया कुमार पर हमला निंदनीय है।
दिल्ली पुलिस को तुरंत कार्यवाही करते हुए इन भाजपाई गुंडों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। pic.twitter.com/EKGTPjTLSp
कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले युवक का नाम दक्ष चौधरी है। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमला करने वाले युवक का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसे कहते सुना जा सकता है कि “हमने देश के टुकड़े करने की बात कहने वाले को सबक सिखा दिया है। जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे भारत तेरे तुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं। उन्हें आज चांटे से जवाब दिया गया है। चौथे पुस्ते पर आज रैली थी वहां मुंह पर स्याही फेंक कर जवाब दिया गया है। भारत के तुकड़े कोई नहीं कर सकता है जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं।”
Bravo Daksh Who Slapped Traitor #KanhaiyaKumar 🦁 pic.twitter.com/LhFwT6MsV4
इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जिस व्यक्ति ने कन्हैया कुमार पर हमला किया है उसकी तस्वीरें बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ देखी गई हैं। इसके साथ उनका कहना है कि ये हमला बीजेपी की तरफ से करवाया गया है।
आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया कि कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार 4 पुश्ता, स्वामी सुब्रमण्यम भवन, न्यू उस्मानपुर स्थित आप कार्यालय में एक बैठक में थे। बैठक के बाद छाया शर्मा कन्हैया कुमार को नीचे छोड़ने आईं तो उस वक्त कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार के गले में माला डाल दी। कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने श्री पर स्याही फेंक दी और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई।
इस घटना के बाद से ही पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। आपको बता दें कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कन्हैया कुमार का सीधा मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से है।