आप अपने चेहरे की त्वचा का पूरा ख्याल रख रहे हैं। लेकिन अगर इसके बाद भी आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल्स) दिखने लगे हैं कई लोगों ने आपको टोकना शुरू कर दिया है l तो फिर जाहिर सी बात है कि आपको बुरा लगेगा, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इसके होने की वजह क्या है और इसको कैसे ठीक किया जाए डार्क सर्कल्स होने का मतलब है कि आपके आंखों के आस- पास की मांसपेशियां कमजोर होने होनी शुरू हो गई हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि आप आज से ही इन डार्क सर्कल्स को दूर करने का प्रयास करें। इसके लिए हम आपको इस वीडियो में कुछ उपाय बताएंगे।
टमाटर डार्क सर्कल को कम करने में काफी मदद करता है। साथ ही ये आपकी त्वचा को भी कोमल बनाते हैं। आप एक चम्मच टमाटर का जूस लें, उसमें एक चम्मच नींबू मिलाएं फिर इसको अपनी आंखों पर लगाए। इसको पूरे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। इस उपाय दिन में दो बार करें आपके डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।
आलू डार्क सर्कल की परेशानी को दूर करने का रामबाण उपाय माना जाता है। इसके लिए आप कच्चे आलू का जूस निकाल लें। थोड़ी सी रुई को आलू के जूस में भिगोएं और आंखों पर रखें। इस बात का ध्यान रखें कि रुई उस पूरे हिस्से पर होनी चाहिए, जितना हिस्सा काला है। एक सप्ताह के अंदर आपको असर दिखने लगेगा।
टी-बैग की मदद से भी आप डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं।
इसके लिए ग्रीन टी का बैग काफी बेहतर होता है। ग्रीन टी के बैग का उपयोग करने के बाद फ्रिज में रख दें। जब ये टी-बैग पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा तब आप इन्हें आंखों पर रखें। ये आप जब चाहें तब कर सकते हैं।
बादाम में बहुत सी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। बादाम का तेल आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करेगा। डार्क सर्कल्स के लिए रात में थोड़ा सा बादाम का तेल (Almond Oil) लेकर आंखों के आसपास लगाईए। हल्के हाथों से मसाज करिए और सो जाइए। फिर सुबह उठकर आंखों को ठंडे पानी से अच्छे से धो लें। इसका असर हफ्ते भर में दिखने लगेगा।
ठंडे दूध को भी लगातार इस्तेमाल करने से सिर्फ आप डार्क सर्कल्स ही नहीं खत्म कर सकता, बल्कि इससे आप अपनी आंखें भी बेहतर कर सकते हैं। आपको बस इतना करना यह है कि रुई को कटोरी में रखे ठंडे दूध में डुबोइए और फिर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाना है। इस बात का ध्यान रहे कि डार्क सर्कल वाला पूरा हिस्सा ढका हो। 10 मिनट तक रुई को ऐसे ही रखे रहें और फिर सादे पानी से अपनी आंखों को धो लें।