David Warner Video : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर जल्द ही भारतीय फिल्म में नजर आने वाले हैं। क्रिकेट के बाद अब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। वॉर्नर साउथ एक्टर नितिन और श्रीलीला की तेलुगु फिल्म ‘रॉबिन हुड’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए वो साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। मेकर्स ने अब इससे जुड़ा एक टीजर भी जारी कर दिया है, जिसमें डेविड जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
‘रॉबिन हुड’ फिल्म में डेविड वॉर्नर ने कैमियो किया है, भले ही फिल्म में उनका सीन महज 3 मिनट का है, लेकिन उन्होंने इतने कम समय में ही फैंस का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। टीजर में वॉर्नर गैंगस्टर लुक में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में गन दिखाई गई है। एक व्यक्ति उन्हें देखकर कहता है, ‘डेविड भाई।’ इसके बाद उन्हें पार्टी करते हुए दिखाया गया है। अगले सीन में उन्हें हेलिकॉप्टर से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। इस दौरान उनके हाथ में एक रेड कलर की लॉलीपॉप भी नजर आती है। इसके अगले ही सीन में वॉर्नर कुछ गैंगस्टर के साथ नजर आते हैं। वह एक गैंगस्टर को लॉलीपॉप दिखाकर कहते हैं, तुम्हें ये चाहिए। सामने वाला व्यक्ति जैसे ही मना करता है डेविड उसे गोली मार देते हैं। इसके बाद डायलॉग आता है, ‘लॉलीपॉप आर रेड, एनिमी आर डेड’। इंग्लिश में बोला गया उनका यह डायलॉग सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस लगातार उनके इस डायलॉग पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ही देर में इस वीडियो पर 3 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं।
फिल्म 'रॉबिनहुड' की कहानी कुछ ऐसी है कि अभिनेता नितिन का किरदार अमीरों से पैसे चुराकर गरीबों को देता है। फिल्म में डेविड वॉर्नर का रोल भी काफी महत्वपूर्ण है और अब यह पता चल गया है कि वह इसमें एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि डेविड वॉर्नर असल जिंदगी में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग्स को सोशल मीडिया पर भी रीक्रिएट किया है।