De Aging Technology : रजनीकांत की इस फिल्म में किया जाएगा डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, यंग लुक में एक्शन करते हुए दिखेंगे एक्टर

12 Feb, 2024
De Aging Technology : रजनीकांत की इस फिल्म में किया जाएगा डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, यंग लुक में एक्शन करते हुए दिखेंगे एक्टर

De Aging Technology : पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। इन मेगा बजट फिल्मों को बनाने के लिए तकनीक का विशेष उपयोग किया जाता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि साउथ फिल्मों में कई बड़ी उम्र के अभिनेताओं को युवा दिखाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जाता है। इस तकनीक को डी-एजिंग टेक्नोलॉजी कहते हैं, जिसका उपयोग साउथ की कई बड़ी फिल्मों में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 171' में इस तकनीक का उयोग कर एक्टर को जवान दिखाया जाएगा। 

थलाइवर 171 फिल्म में दिखेगा रजनीकांत का यंग लुक

'जेलर' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले रजनीकांत अब 'थलाइवर 171' में नजर आने वाले हैं। लोकेश कनगराज की इस फिल्म में कई बड़े अभिनेता नजर आएंगे। हालांकि, यह लोकेश कनगराज के सिनेमैटिक यूनिवर्स LCU का हिस्सा नहीं होगी। इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स ने कई तरह के प्लान बनाए है, और वो अब इसकी तैयारियों में जुट चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें 73 वर्षीय रजनीकांत दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे रजनीकांत फिर एक बार जवान अवतार में नजर आएंगे।

क्या है डी-एजिंग टेक्नोलॉजी ? 

आमतौर पर इस तकनीक के जरिए अभिनेताओं को युवा दिखाने के लिए किया जाता है। डी-एजिंग एक ऐसी 3D तकनीक है, जिसमें एडवांस्ड विजुअल इफेक्ट्स के जरिए किसी व्यक्ति को युवा दिखाया जाता है। इस तकनीक के जरिए 'थलाइवर 171' में रजनीकांत को ऑनस्क्रीन जवान दिखाया जाएगा। इससे पहले हॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनेताओं को युवा और आकर्षक दिखाे के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 

रजनीकांत अपनी कई फिल्मों यंग लुक वाला किरदार निभा चुके हैं। रजनीकांत ने 'कबाली', 'रोबोट', 'दरबार' और 'काला' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं। आपको बता दें कि रजनीकांत अपनी फिल्मों में यंग दिखने के लिए प्रोस्थेटिक्स और मेकअप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन 'थलाइवर 171' में डी-एजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। लोकेश कनगराज की अब तक सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। ऐसे में सबकी नजरें अब रजनीकांत की फिल्म 'थलाइवर 171' पर टिकी हुई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी। 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK