Deepika Narayan Bhardwaj Podcast: Jagran TV ने Documentary film-maker and men's rights activist, दीपिका नारायण भारद्वाज से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कब और किस तरह उन्होंने पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़ना आरंभ किया। उन्होंने अपने निजी ज़िंदगी से जुड़े अनुभवों को भी साझा किया। Deepika ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए उन्होंने बताया कि 2023 में 310 पुरुषों की हत्याएं हुई हैं जो उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की हैं। पुरुषों के अधिकारों और संघर्षों को समझने के लिए देखें यह यह वीडियो...