Delhi Assembly Election 2025 : देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता को जीतने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियों आप, बीजेपी और कांग्रेस का मेनिफेस्टो सामने आ चुका है। तीनों ही पार्टियों ने वोटरों का दिल जीतने के लिए मुफ्त की रेवड़ियों का ऐलान किया है। इनमें महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक वादे किए गए हैं। चुनावी वादों को देखकर लग रहा है कि दिल्ली में सरकार किसी की भी बनें लेकिन महिलाओं को इसका काफी लाभ मिलने वाला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, नतीजे 8 फरवीर को सामने आएंगे। आइए जानते हैं कि इन तीनों प्रमुख दलों ने किस दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए कौन-कौन से मुफ्त के वादे किए हैं।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे बड़ा ऐलान महिलाओं को लेकर किया है। अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को 2100 रुपये का मासिक मदद उपलब्ध कराएंगे। पहले 1000 रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन बाद में इसे बढ़कर 2100 रुपये कर दिया गया।
केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर महीने सम्मान राशि के तौर पर देगी।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का भी ऐलान किया है। इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का दिल्ली में मुफ्त इलाज होगा। सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में बुजुर्गों का इलाज मुफ्त मे होगा।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनने पर छात्रों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के सभी छात्रों को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी और मेट्रो किराए में भी 50 फीसदी तक कटौती की जाएगी। केजरीवाल ने कहा है कि यह फैसला छात्रों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है।
केजरीवाल ने किरायेदारों को लेकर ऐलान किया है कि उन्हें भी मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी लाभ दिया जाएगा। अभी इस योजना से किरायेदारों को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा चुनाव के बाद हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी मिलेगा।
बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है, जिसमें उन्हें प्रति माह 2500 रुपये देने का वादा किया गया है। इसके अलावा, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और होली-दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर भी देने का वादा किया गया है। इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये नकद देने का वादा भी किया गया है।
बुजुर्गों के लिए पेंशन में भी वृद्धि करने का वादा किया गया है, जिसमें 60 से 70 आयु के बुजुर्गों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी। वहीं, 70 से अधिक आयु के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए 3000 रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया गया है।
बीजेपी ने सरकार बनते ही दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करने की बात कही है। इसके साथ ही, 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया गया है।
कांग्रेस फिर एक बार सत्ता में वापसी के लिए कई बड़े ऐलान कर रही है। कांग्रेस ने दिल्ली में युवा उड़ान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवकों को हर महीने 8500 रुपये देने की बात कही गई है। इसके साथ ही, उन्हें एक साल की अप्रेंटिसशिप का अवसर भी दिया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
कांग्रेस ने महाकुंभ के तर्ज पर छठ पूजा का आयोजन करने का एलान किया है, जिससे पूर्वांचली वोटरों को आकर्षित किया जा सके। इसके लिए यमुना किनारे एक विशेष स्थल निर्धारित किया जाएगा और इसका नाम दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा।
कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके साथ ही, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने का वादा भी किया गया है।