दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी किया. BJP के इस कार्यक्रम में बीजेपी के नेता Hans Raj Hans, Vijay Goel, Dr Harshvardhan, Prakash Javadekar, Manoj Tiwari, Nitin Gadkari समेत कई नेता मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने संकल्प पत्र में वो मुद्दे जोड़े गए हैं जो Delhi की व्यवस्था में बेहद महत्वपूर्ण हैं. Delhi में pollution, water issue, Unauthorised colonies या Tank Mafia इन सभी मुद्दों पर BJP ने अपनी योजनाएं और कार्यों का वर्णन किया है.