Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनावों में ओखला विधानसभा सीट इस बाी जंग का मैदान बन गई। यहां से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान दो बार विधायक रह चुके हैं। लेकिन अब ओखला में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एंट्री हो चुकी है। एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है। आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने रविवार को एक्स पर वीडिया शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘बताओ किसकी कितनी कुर्बानी है मेरे बराबर। असदुद्दीन ओवैसी की क्या कुर्बानी है। क्या वो दिल्ली दंगों में गए थे। आपकी सीट को भाजपा को देने वाला आपका हमदर्द नहीं हो सकता। आपके नेता को जिसे पूरा हिंदुस्तान जानता है, उसे हराने के लिए आ गया। क्या ये आपका हमदर्द है। आपके वोट को जज्बात के साथ बांटना चाहता है। आप की सीट भाजपा को देना चाहता है। मुझे ये उम्मीद थी कि मैंने आपकी आवाज उठाई है। मेरे सामने ये किसी को नहीं लड़ाएगा। पर उस दिन दुख हुआ, जब मुझे हराने के लिए ये यहां आ गया।’ इसके बाद एक जनसभा के दौरान तेलंगाना के नामपल्ली से एआइएमआइएम विधायक माजिद हुसैन ने अमानतुल्लाह पर तंज सकते हुए कहा, ‘वक्फ बोर्ड की जमीनों पर जीने वाले अब तू असदुद्दीन ओवैसी पर बोलेगा। मेरा सदर कौम के लिए मर मिट सकता है। तेरे सदर अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी में तब्लीगी जमात पर इल्जाम लगाया था। तेरे सदर ने कहा था कि राम मंदिर बना तो मेरे दिल को सुकून मिला। जबकि मेरे सदर ने कहा था कि बाबरी मस्जिद जहां थी, सुबहे कयामत तक वहीं रहेगी। बात तो ऐसी कर रहा है, जैसे ओखला का हीरो है। आईने में जाकर गौर से देख तेरी शक्ल शक्ति कपूर के जैसी है।’