Delhi Coronavirus Update: देशभर में भीषण गर्मी के साथ कोरोना के बढ़ते केस पिछले कई दिनों से लोगों की टेंशन बढ़ाए हुए है। हालांकि, इस टेंशन के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, राजधानी दिल्ली में कई दिनों बाद COVID 19 के नए मामलों की संख्या 1000 से कम रही है। जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की भीतर दिल्ली में कोरोना के कुल 948 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि पिछले ही हफ्ते यह संख्या 1600 के पार जा पहुंची थी।
कोरोना के केस में आईं गिरावट के साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर में भी गिरावट देखने को मिली है। रविवार को दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 25 प्रतिशत के करीब दर्ज की गई। इन आंकड़ों के साथ ही राहत की बात यह भी रही कि पिछले 24 घंटों में 1639 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल रहे। हालांकि, इस दौरान कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हुई।