Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने उन सभी को करारा जवाब दिया है जो उनकी पार्टी को बी टीम कहते हैं। साथ ही दिल्ली चुनावों में अपने उम्मीदवारों के लिए दुआ की है। उन्होंने कहा, हम जैसे नतीजे चाह रहे थे, वो नहीं आए। इसके बावजूद हमारे हौसले बुलंद हैं और बुलंद रहेंगे। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। हम आशा करते हैं कि ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को जल्द बेल मिलेगी। वो अपने घर वापस आएंगे और वो बेकसूर साबित होंगे। नतीजे आने के बाद हम देख रहे हैं कि जो अपने आप को सेक्युलरिज्म का दावेदार कहते थे, वे दोनों सियासी पार्टियां एक दूसरे पर बी टीम होने के आरोप अब नहीं लगा रही हैं। इससे एक बात जाहिर होती है, कि जहां हमारी पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती है तो ये फौरन बी टीम वाले हथकंडे अपनाने लग जाते हैं। जब दोनों ही पार्टियां बीजेपी से हार गईं तो दोनों एक दूसरे को सहानुभूति दे रहे हैं। इससे इनका चेहरा आज बेनकाब हो गया है। जब हम चुनाव लड़ते हैं तो इनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है। हम मुस्तफाबाद और ओखला के लिए आखिर तक लड़ते रहेंगे।’ असदुद्दीन ओवैसी ने आगे क्या कुछ कहा देखें इस वीडियो में...