Delhi Metro Resumes : Coronavirus के चलते 5 महीनों से बंद Metro Services Unlock 4.0 के तहत शुरू हो गई हैं। DMRC ने कर इस बात की जानकारी दी। 10 सितंबर से, मेट्रो सेवाएं 7:00 बजे से रेड लाइन (रिठाला - शहीद स्थल) ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर / इंद्रलोक - ब्रिगेडियर होशियार सिंह) और वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट - राजा नाहर सिंह) पर शुरू होंगी। ये सेवाएं सुबह 7:00 से 11:00 और शाम को 4:00 से 8:00 बजे तक चालू रहेंगी। इससे पहले sept को Yellow line और 9 sept को Blue और Pink line की सीमित सेवाएं शुरू हो गई। बता दें कि 12 sept से Metro की सभी सुविधाए पहले कि तरह शुरू हो जाएगी। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों की frequency कम ही रखी गई है। आज से इन लाइनों पर Lockdown के बाद से पहली बार सफर करने वाले लोगों में ख़ुशी है। दिल्ली मेट्रो को पहले चरण में सुबह 7-11 बजे और शाम को 4-8 बजे प्रत्येक ट्रेन को चार-घंटे के बैच में चलाया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने हाल ही में दिशानिर्देश जारी किए थे कि दिल्ली मेट्रो को एक क्रमबद्ध तरीके से शुरू करने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि दिल्ली मेट्रो को 7-12 सितंबर से तीन चरणों में किया जाएगा। वहीं कोरोना काल के इस दौर में मेट्रो में सफर की बात कि जाए तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। यलो लाइन पर सुबह 7 से 11 और शाम को 4 से 8 बजे के बीच करीब 17600 यात्रियों ने सफर किया। इनमें से करीब 8300 ने सुबह और 9300 यात्रियों ने शाम में सफर किया। सोमवार को मेट्रो में 15500 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं बुधवार को ये आंकड़ा और भी बढ़ा है जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है Metro में भीड़ बढ़ रही है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Weather Update: IMD Issues Warning For Heavy Rainfall In Uttar Pradesh And Other States ...
Delhi Govt Forms Committees To Draft Electric Vehicle and Excise Policy ...
Weather Update: IMD Predicts Rainfall In Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Himachal, and More States ...
Delhi Weather: Risk of Floods Looms Over Yamuna River As IMD Predicts Heavy Rain ...