Delhi Metro resumes full services: Coronavirus के चलते 5 महीनों से बंद Metro Services Unlock 4.0 के तहत शुरू हो गई हैं। DMRC ने कर इस बात की जानकारी दी। DMRC की तरफ से शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा गया, ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सेवा फिर से शुरू होने के साथ, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनें अब खुली हैं! यात्रा करते समय दिशानिर्देशों का पालन करना याद रखें.’ इससे पहले sept को Yellow line और 9 sept को Blue और Pink line की सीमित सेवाएं शुरू हो गई। बता दें कि 12 sept से Metro की सभी सुविधाए पहले कि तरह शुरू हो जाएगी। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों की frequency कम ही रखी गई है। आज से इन लाइनों पर Lockdown के बाद से पहली बार सफर करने वाले लोगों में ख़ुशी है। दिल्ली मेट्रो को पहले चरण में सुबह 7-11 बजे और शाम को 4-8 बजे प्रत्येक ट्रेन को चार-घंटे के बैच में चलाया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने हाल ही में दिशानिर्देश जारी किए थे कि दिल्ली मेट्रो को एक क्रमबद्ध तरीके से शुरू करने की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि दिल्ली मेट्रो को 7-12 सितंबर से तीन चरणों में किया जाएगा। वहीं कोरोना काल के इस दौर में मेट्रो में सफर की बात कि जाए तो सोमवार के मुकाबले मंगलवार को यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। यलो लाइन पर सुबह 7 से 11 और शाम को 4 से 8 बजे के बीच करीब 17600 यात्रियों ने सफर किया। इनमें से करीब 8300 ने सुबह और 9300 यात्रियों ने शाम में सफर किया। सोमवार को मेट्रो में 15500 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं बुधवार को ये आंकड़ा और भी बढ़ा है जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है Metro में भीड़ बढ़ रही है। आपको बता दें कि मेट्रो में यात्रा करने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। यात्रियों को मास्क पहनना होगा, ताकि नाक और मुंह ढंका रहे। ट्रेन में चढ़ने से पहले उन्हें प्लेटफॉर्म पर रखे सेनिटाइजर से अपने हाथ सेनिटाइज करने होंगे।