Fight in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की काफी मज़ेदार वीडियो वायरल होती हैं। जिनमें अकसर लोग आपस में झगड़ा करते दिख जाएंगे। लेकिन आजकल सोशल मीडियो पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने दूसरे पर चप्पल से प्रहार किया। यूजर्स इस वीडियो पर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। यह वीडियो थोड़ी हैरान करने वाली तो है ही साथ में काफी मज़ेदार भी है।
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि दो शख्स मेट्रो के गेट के पास खड़े हैं। तभी एक शख्स अपनी चप्पल से एक आदमी के गाल पर मारता है। हलांकि जिसको चप्पल मारी जा रही है वह शख्स काफी लंबा है लेकिन फिर भी वह अपने ऊपर आने वाले चप्पल के प्रहार को नहीं रोकता है, और वो चप्पल सीधा उसके गाल पर पड़ती है। इसके बाद चप्पल खाने वाला गाल पर एक जोर का थप्पड़ मारकर उसे नीचे गिरा देता है। नीचे गिराने के बाद भी वह शख्स उसके सिर को हाथ से दबाता है जिससे चप्पल मारने वाला शख्स उठ नहीं पाता। इसके बाद वह आदमी उससे दूर जानें की कोशिश करने लगा। जिस समय यह झगड़ा हो रहा था मेट्रो में काफी लोग मौजूद थे पर किसी ने भी दोनों की सुलाह नहीं कराई।
View this post on Instagram
मेट्रो में दो शख्स के बीच हुई चप्पल की लड़ाई अब काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म के Viral_Flirting अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसे अभी तक काफी लोगों ने देखा है और लाईक किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है।’’ इस वीडियो पर लोग काफी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या स्वागत किया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई चप्पल वाला शॉट जबरदस्त था।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।