दिल्ली पुलिस ने एक साहिल नाम के युवक को हिरासत में लिया है जिस पर अपनी ही गर्लफ्रेंड के मर्डर का आरोप है। मर्डर भी बेहद संगीन है बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मार दिया और उसकी लाश को फ्रीज में रख दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है।
नजफगढ के एक ढाबे के फ्रिज के अंदर से युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव बरामद तो कर लिया है। पुसिल का कहना है कि युवती की हत्या दो या तीन दिन पहले ही हो चुकी है। शव को पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल साहिल गहलोत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। आरोपी साहिल गहलोत मित्रांण गांव का बताया जा रहा है। जिस महिला का शव मिला है वो हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ जारी है। आरोपी साहिल की 10 फरवरी को शादी होनी थी। जिसका विरोध मृतक महिला कर रही थी।