Delhi News: राजधानी दिल्ली में सीएम की गिरफ्तारी के बाद से ही विरोध प्रदर्शन की शुरूआत हो चुकी है। आज दिल्ली में कई रास्तों पर आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते जाम लगने की आशंका भी है। इसके साथ साथ दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की तरफ से आईटीओ मेट्रो स्टेशन को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखने का फासला लिया गया है। शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए केजरीवाल को कल देर शाम ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।