Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में हुआ आबकारी नीति घोटाला आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही ईडी इस घोटाले में सामने आ रहे हर नाम को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुला रही है। सोमवार 8 अप्रैल को ED ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार और पार्टी के विधायक और प्रवक्ता दुर्गेश पाठक को भी तुगलक रोड स्थित मुख्यालय में बुलाकर दोनों से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि इस पूछताछ में सवाल क्या पूछे गए एस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।