Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पर हमले की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। आफताब की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ में जेल अधिकारियों के बीच एक अहम मीटिंग हुई है। इसमें आफताब को फिर से एफएसएल लैब और अस्पताल ले जाने के दौरान सुरक्षा का खाका खींचा गया। बताया जा रहा है कि आफताब की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है
बता दें कि सोमवार को श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए एफएसएल ले जा रही एक पुलिस वैन पर रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।
Shraddha Murder Case: Tihar Jail में शतरंज खेलता है Aftab 'Post Narco Test Interview‘ होगा ...
Shraddha Murder Case: श्रद्धा के सिर को कहां फेंका? आफताब ने दिया जवाब ...
Narco में आफताब ने कबूला गुनाह! बताया कहां फेंका श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल ...
Shraddha Murder Case: Aftab के ‘अच्छे व्यवहार’ से हैरत में Police ,Narco Test खोल देगा ...