Delhi Rajendra Nagar Coaching Accident: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस हादसे के बाद कोचिंग सेंटरों की हकीकत सबसे सामने आने लगी। तीन छात्रों की मौत पर स्टूडेंट्स का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। इस हादसे के प्रशासन की आंख भी खुली और अब लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम की टीम ने मुखर्जी नगर में दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर पर बड़ी कार्यवाई करते हुए आईएएस कोचिंग सेंटर को सील किया गया है। इसके बाद अब कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी बात कही है। आइए आपको भी सुनाते हैं उन्होंने क्या कहा।