Delhi Riots Case: हाल हीं में दिल्ली पुलिस के special cell ने इस साल फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा की साजिश रचने के लिए 15 आरोपियों के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 10 हजार पन्नों की है। इन सभी आरोपियों के नाम चार्जशीट में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, आईपीसी और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली हुए सांप्रदायिक दंगे से जुड़े एक मामले में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत उमर खालिद को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं इससे काफी पहले शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनपर भड़काउ भाषण का आरोप था।