Delhi Violence: Ankit Sharma murder case में Tahir Hussain के बाद उनके भाई Shah Alam हुए arrest

09 Mar, 2020

Delhi हिंसा में आरोपी निलंबित AAP के पार्षद Tahir Hussain के भाई Shah Alam को Delhi Police की Crime Branch ने हिरासत में लिया. इस केस में पुलिस की जांच के दौरान Shah Alam का नाम सामने आया. IB अधिकारी Ankit Sharma के हत्या मामले में Shah Alam को पुलिस ढूंढ रही थी. वहीं इसी मामले में आरोपी उनके भाई Tahir Hussain को police ने 5 March को गिरफ्तार कर लिया था. इस केस में पुलिस की जांच के दौरान Shah Alam का नाम सामने आया. IB अधिकारी Ankit Sharma के हत्या मामले में Shah Alam को पुलिस ढूंढ रही है. वहीं इसी मामले में आरोपी उनके भाई Tahir Hussain को police ने 5 March को गिरफ्तार कर लिया था. IB अधिकारी Ankit Sharma का शव दिल्ली दंगों के दौरान हुए हिंसा में हिंसाग्रस्त Chand Bagh इलाके के एक नाले में मिली. दिल्ली की एक अदालत ने बाद में मामले के सिलसिले में हुसैन को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कड़कड़डूमा कोर्ट ने पहले AAP नेता को निलंबित करने की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिंसक घटना होने पर शाह आलम चांद बाग की इमारत में भी मौजूद थे. Tahir Hussain पर AAP नेता Amanatullah ने बयान देते हुए उनका बचाव किया. शाह आलम को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर सकती है क्योंकि जांच टीम लगातार उनके आवास पर छापेमारी कर रही है.

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK