Delhi Water Crisis: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के हर हिस्से में इस समय गर्मी का तांडव चल रहा है। बीते दिनों दिल्ली में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया इसके साथ ही तेज धूप और लू की वजह से लोगों की जान तक जा रही है। इसी बीच दिल्ली में पानी का संकट सामने आया है। कई इलाकों में टेंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर राजधानी में पानी का संकट कब तक खत्म हो पाएगा। इसके साथ ही पानी की किल्लत के मुद्दे पर बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा है।
दिल्ली में चल रही पानी की किल्लत को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में दखा जा सकता है कि टेंकर के आते ही कैसे लोग उसके पीछे दौड़ रहे हैं। चलते हुए टेंकर पर लोग चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इतनी भयंकर गर्मी में लोग घंटों पानी के लाइन में लग रहे हैं और पानी की एक एक बूंद के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं।
Hello @AamAadmiParty @AtishiAAP @Saurabh_MLAgk @ArvindKejriwal
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने इससे जुड़ा एक वीडियो वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने लिखा, ‘नमस्ते @आम आदमी पार्टी, @AtishiAAP, @सौरभ_MLAgk, @अरविंद केजरीवाल शुभ प्रभात, शीश महल और एमएलए फ्लैट्स माज़ी तो आ रहे होंगे? जल संकट के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। (चाणक्यपुरी के संजय कैंप क्षेत्र से दृश्य)’। वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
Good Morning
Seesh Mahal aur MLA flats mazee to aa rahe honge?
Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of Delhi. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from… pic.twitter.com/9zSAGLGklx
FREE FREE FREE le lo water FREE lelo #Delhiities. pic.twitter.com/6jDiyPpphV
दिल्ली में चल रहे पानी के संकट की वजह क्या है आखिर क्यों अचानक से इतनी किल्लकत हो गई। दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली में यमुना नदी का स्तर 674 फीट होना चाहिए, लेकिन ये मात्र 670.3 फीट पर है। इस वजह से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी की भारी किल्लत हो रही है। इसके साथ ही आप नेताओं ने इस पानी की कमी के लिए हरियाणा सरकार को दोषी ठहरा दिया है।
दिल्ली सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार से पानी की बर्बादी करते हुए पाए जाने पर 2000 रुपए का चालान काटने का पनियम बनाया है।
Weather Update: IMD Issues Warning For Heavy Rainfall In Uttar Pradesh And Other States ...
Delhi Govt Forms Committees To Draft Electric Vehicle and Excise Policy ...
Weather Update: IMD Predicts Rainfall In Delhi-NCR, Uttar Pradesh, Himachal, and More States ...
Delhi Weather: Risk of Floods Looms Over Yamuna River As IMD Predicts Heavy Rain ...