Delhi Garbage Collection : दिल्ली नगर निगम ने अब घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए भी पैसे वसूलने का फैसला किया है। हर महीने आपको अपनी प्रॉपर्टी के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक यूजर चार्ज देना होगा। ये नया चार्ज आपके प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही जोड़कर आएगा। सीधे-सीधे समझो तो रिहायशी वालों को कम से कम 600 और ज्यादा से ज्यादा 2400 रुपये सालाना एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। वहीं जो दुकान-वुकान वाले हैं, उनको तो 6 हजार से 60 हजार रुपये तक सालाना ज्यादा भरने पड़ सकते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….