Devi Chitralekhaji Podcast: Devi Chitralekhaji Podcast Jagran TV ने भारतीय प्रसिद्ध कथा वाचक और आध्यात्मिक वक्ता देवी चित्रलेखाजी से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राधा रानी और कृष्ण जी के बारे में कई अहम बाते बताईं। साथ ही उन्होंने बताया कि राधा जी श्रीकृष्ण बड़ी थीं परंतु कुछ लोग उन्हें छोटा बताते हैं। उन्होंने समाज में फैले पाखंड के बारे में भी खुल कर बात की। देवी चित्रलेखाजी ने अपने नीजि जीवन और पति को मुस्लिम बताए जानें पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान कौन है? और भगवान पांचों तत्वों से मिलकर बने हैं। देवी चित्रलेखाजी की बारे में अधिक जानने के लिए देखें यह वीडियो...