Dipika Chikhlia Video: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर जब से रिलीज हुई है। तब से इस फिल्म को लेकर भारी विरोध हो रहा है। बेशक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हो, लेकिन इस फिल्म की आलोचना उससे भी कई ज्यादा हो रही है। इस फिल्म के डॉयलॉग्स और वेशभूषा को लेकर लोग काफी आहत हुए है और इसका विरोध करने के लिए सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक बड़ी संख्या देखी जा सकती है।
‘आदिपुरुष’ फिल्म में हनुमान जी का रोल निभा रहे देवदत्त नागे ने एक डायलॉग 'जलेगी तेरे बाप की’ में जिन शब्दों का प्रयोग किया है, लोग इसे टपोरी की भाषा बताते हुए धर्म टारगेट करने की बातें भी लिख रहे है।
इस फिल्म के भारी विरोध के बीच रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक रील शेयर की है। जिसमे वे पब्लिक की डिमांड पर लगभग 34 सालों बाद एकबार फिर मां सीता के रूप में नजर आ रही हैं। रील में देखा जा सकता है कि दीपिका चिखलिया ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी हुई है और इस दौरान वे पूजा-पाठ भी करती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- "यह पोस्ट पब्लिक डिमांड पर है। सीता का किरदार निभाने के बाद जो प्यार मुझे लोगों से मिला, मैं उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकती हूं।"
दीपिका चिखलिया द्वारा साझा किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। लोग इस वीडियो पर लाइक करने के साथ ही कमेंट भी कर रहे है। रील साझा किए जाने के बाद से इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके है। जबकि 28 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- "लाख रामायण बन जाए, लेकिन आपसे बेस्ट कोई नहीं।" एक और यूजर ने कहा- "आपकी जगह कोई नहीं ले सकता है। एक यूजर ने आदिपुरुष से तुलना करने को लेकर लिखा, "मैम आपकी ये एक रील पूरी आदिपुरुष फिल्म पर भारी पड़ेगी।"
Ami Ganatra Podcast: रामायण और महाभारत में क्या है सबसे बड़ी गलतियां ...
Children's Day 2024: 5 Indian Graphic Novels for Youngsters To Introduce Them To Poignant Tales ...
Devdutt Pattanaik Podcast Part 2: जानें प्रभु श्रीराम की रामायण का जैन धर्म ...
Devotional Hindi TV Serials in India: देवों के देव महादेव से लेकर राधा ...