Diwali 2020: 13 नवंबर (आज) शाम 7:50 मिनट से चतुर्दशी तिथि लगने के कारण धनतेरस की शाम छोटी दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। छोटी दीवाली के दिन शाम को घर के बाहर मृत्यु के देवता यमराज को दक्षिण दिशा में दीप दान कर ये मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होगी।
आपको बता दें कि इस साल हिंदू कैलेंडर में तिथियों की वजह से छोटी दिवाली 13 नवंबर की शाम से शुरू होकर 14 नवंबर की शाम तक मनाई जाएगी। वहीं 14 नवंबर की शाम से अमावस्या लगने की वजह से इस दिन दिवाली मनाई जाएगी। बता दें कि नरक चतुर्दशी को हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है।
नरक चतुर्दशी तिथि और स्नान का शुभ मुहूर्त-
चतुर्दशी तिथि की शुरुआत- 13 नवंबर 2020 को शाम के 05 बजकर 59 मिनट से।
चतुर्दशी तिथि समाप्ति- 14 नवंबर 2020 को दोपहर 02 बजकर 17 मिनट तक।
अभ्यंग स्नान का शुभ मुहूर्त- 14 नवंबर 2020 को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक।
इसकी कुल अवधि- 01 घंटे 20 मिनट।
छोटी दिवाली का शुभ मुहूर्त
छोटी दिवाली 14 नवंबर के दिन चतुर्दशी तिथि को दोपहर 1:16 मिनट तक रहेगी। इसके बाद अमावस्या शुरू जाएगी। माता लक्ष्मी की पूजा अमावस्या तिथि के प्रदोष काल में है इसलिए इस दिन 14 नवंबर को ही दिवाली भी मनाई जाएगी।
बता दें कि नरक चतुर्दशी के दिन घरों की साफ-सफाई की जाती है और लोग दीपक जलाते हैं। इसके साथ ही इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान किया जाता है।
Vrat Festival Calendar 2025: होली दिवाली से लेकर ईद तक, यहां देखें 2025 ...
Delhi Air Pollution: What is AQI and How it Indicates Pollution Level? Everything You Need ...
Diwali Fireworks: दीवाली की आतिशबाजी में झुलसकर कई मरीज पहुंचे AIIMS और RML ...
Bollywood Stars Look Stunning As They Shine In Diwali Party ...