Diwali Special: रोशनी का त्योहार दीपावली का पर्व आने वाला है और कुछ दिन पहले से ही पूरा देश रंग बिरंगी लाइट्स, झालरों से जगमगाता हुआ दिखने लगा है। लोगों के घरों से लेकर कार्यालय और बाजारों तक में इस त्योहार को लेकर पूरी चहल-पहल दिख रही है। सजावट के सामानों से लेकर नए-नए कपड़ों तक की जमकर खरीददारी हो रही है। इसके साथ ही लोग इस दिवाली को खास बनाने के लिए नई-नई गतिविधियां करने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
दिवाली श्री रामचंद्र जी के अयोध्या आगमन का प्रतीक माना जाता है, लेकिन दिवाली से जुड़ी कई कथाओं के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी का भी जन्म हुआ था। जिसके कारण इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष तौर पर पूजा की जाती है। दिवाली के दिन को लेकर हमारे देश में कई मान्यताएं भी मौजूद है। जिसके अनुसार इस दिन कुछ कार्यों के करने से लाभ होता है, तो कुछ कार्यों को करने से नुकसान।
इसी कड़ी में, इस दिन को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि अगर दिवाली वाले दिन कुछ जानवरों को देखा जाता है, तो यह इस बात का प्रतीक है कि आपका आपने वाला समय बहुत ही अच्छा होने वाला है। इन अच्छे दिन से मतलब आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से बढ़ती प्रतिष्ठा से है।
इन जानवरों में सबसे पहला नाम उल्लू का है। उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन है और दिवाली की रात के समय में अगर उल्लू दिख जाए, तो यह इस बात का प्रतीक है कि आप पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना हुआ है।
दिवाली पर की जाने वाली पूजा के बाद अगर छिपकली दिख जाए, तो यह बहुत शुभ मानी जाती है। जिसकी वजह यह है कि इस दिन छिपकली दिखना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने का सूचक माना गया है।
हिंदू धर्म में छछूंदर को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर दिवाली की रात को आपको छछूंदर दिख जाएं, तो समझ ले कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। शकुन शास्त्र के अनुसार, छछूंदर अपने साथ पैसे लाने का सूचक होता है।
वैसे तो बिल्ली को लेकर बहुत सी बातें जुड़ी हुई है। लेकिन अगर दिवाली वाले दिन घर में बिल्ली आ जाएं या दिख जाएं, तो समझ ले कि आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है, क्योंकि यह माता लक्ष्मी के आगमन का सूचक माना जाता है।
हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है। जिस कारण दिवाली वाले दिन केसरियां रंग की गाय का दिखना बहुत शुभ माना जाता है।
Vrat Festival Calendar 2025: होली दिवाली से लेकर ईद तक, यहां देखें 2025 ...
Delhi Air Pollution: What is AQI and How it Indicates Pollution Level? Everything You Need ...
Diwali Fireworks: दीवाली की आतिशबाजी में झुलसकर कई मरीज पहुंचे AIIMS और RML ...
Bollywood Stars Look Stunning As They Shine In Diwali Party ...