Noida Delhi Coronavirus:देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी को देखते हुए नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने अब रैंडम टेस्टिंग के निर्देश दिए हैं। दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग कोरोना की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। सुहास एलवाई ने Media को बताया कि, “हम नोएडा में रैंडम टेस्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिससे संक्रमण रोकने में आसानी होगी। और फिर उसी हिसाब से माइक्रो लेवल पर रणनीति बनाकर इससे निपटा जाएगा।” रैंडम टेस्ट के दौरान यातायात सामान्य रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में त्योहारों के दौरान लोगों की सीमा पार से आवाजाही बढ़ी थी, इसलिए आने वाले कुछ दिन महत्वपूर्ण होने वाले हैं और स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में पर्याप्त तैयारी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने लोगों को सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की जैसे मास्क पहनना या कवर करना, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में कोरोना के मामले 88 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 29,164 नए मामले सामने आए हैं जबकि 40,791 मरीज ठीक हो गए और 447 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,30,519 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 16 नवंबर तक 12,65,42,907 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,44,382 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 88,74,290 हो गए हैं, जिनमें 4,53,401 लोगों का उपचार चल रहा है 82,90,370 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.27% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.47% फीसदी है। वहीं 5.55% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.93% है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Pradeep Mehra की मदद के लिए आगे आए Noida के DM, दिया मदद ...
Tokyo Paralympics : नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज ने रचा इतिहास, Badminton ...
Noida IAS Officer in Paralympic : देश के इकलौते DM जो Paralympic में ...
IAS Officer Suhas LY clears for the Tokyo Paralympics 2020, know his motivational story ...