Piles Home Remedies: पाइल्स यानी बवासीर एक पीड़ादायक बीमारी है। मेडिकल भाषा में इस बीमारी को हेमरॉइड्स कहा जाता है।बवासीर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें बैठना बैठना भी मुश्किल हो जाता है। बवासीर का शिकार बहुत सारे लोग हो रहे हैं। इस बीमारी को होने के पीछे कई तरह के कारण हैं। घंटों तक किसी एक जगह पर बैठने रहना या फिर कब्ज के कारण भी ये बीमारी तेजी से बढ़ सकती है। इस बीमारी में गुदा के अंदरूनी और बाहरी क्षेत्र के साथ मलाशय के निचले हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है। जिसके कारण ऐनस के अंदर और बाहर या फिर किसी एक जगह मस्से जैसी स्थिति बन जाती है।
बवासीर से पीड़ित मरीज को शौच करने, बैठने और लेटने में काफी तकलीफ होती है। इस बीमारी में असहनीय दर्द होता है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या हैं तो आपको एक डॉक्टर से ज़रूर कंसल्ट करना चाहिए। समय रहते बवासीर का इलाज ना करने से ये बीमारी गभीर हो सकती है। आप बवासीर का समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। इस Video में हम आपको घरेलू उपचार के द्वारा बवासीर के दर्द को ठीक करने का तरीका बताने वाले हैं।
बवासीर के दर्द में तत्काल राहत पाने के लिए आप बर्फ की सिंकाई कर सकते हैं। सबसे पहले बर्फ का एक टुकड़ा लें और इसे दर्द वाली जगह पर थोड़ी देर दबाकर रखें। कुछ देर ऐसा करने से आपको दर्द में आराम मिलेगा। बर्फ की ठंडक के कारण दर्द कम हो जाएगा। दिन में 4-5 बार इसी तरह सिंकाई करने से मस्सों की सूजन भी कम हो जाएगी।
हम सब जानते हैं एलो वेरा हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। लेकिन इस इस्तेमाल आप बवासीर की बीमारी में भी कर सकते हैं। इसके लिए एलो वेरा की पत्ती से तुरंत निकाला गया जैल यूज करना चाहिए। एलो वेरा जैल को आप दर्द वाली जगह पर लगाएं। दिन में 2-3 बार इस जैल को लगाएं।