Dr Purshotam Lal, Cardiologist Interview: जागरण मंथन के चौदहवें एपिसोड में जागरण TV की पॉलीटिकल एडिटर स्मृति रस्तोगी ने डॉ. पुरूषोतम लाल, कारडियोलॉजिस्ट से खास बातचीत की है। आपको बता दें डॉ. पुरूषोतम लाल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं। इस खास बातचीत में डॉ. पुरूषोतम ने बताया कि आजकल क्यों लगातार कार्डियक अरेस्ट के केस बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही यह भी बताया कि इनसे कैसे बचा जा सकता है।
इस खास बातचीत में डॉ. पुरूषोतम लाल ने बताया कि जिम में हो रहे युवाओं को कार्डियक अरेस्ट की मुख्य वजहों में से एक कम अवेयरनेस भी है। लेकिन क्या कोविड की वजह से भी इन मामलों में बढ़ोतरी हुई है? इसके साथ साथ इस इंटरव्यू में आप ये भी जान पाएंगे कि स्कूली बच्चे क्यों हो रहे हार्ट अटैक के शिकार? और जानिए उन सुपरफूड्स के बारे में जो बढ़ाएंगे आसकी उम्र। देखिये ये खास वीडियो।