Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती है। शादी में होने वाली मौज-मस्ती और कुछ अतरंगी रस्में सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर देने के साथ ही उन्हें हंसने पर मजबूर कर देती है। इसके साथ दूल्हा-दुल्हन द्वारा किए जाने वाला डांस और गाना गाने वाली वीडियो भी काफी पसंद की जाती है।
इन वीडियो में कुछ वीडियो ऐसी भी होती है, जिसमे दूल्हा-दुल्हन का गुस्सा शादी के माहौल को खराब भी कर देता है। इस कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद हर कोई अचंभित हो गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं। दृश्य देखने से लग रहा है कि वरमाला की रस्म पूरी हो चुकी है। इस बीच जब दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे को मीठा खिलाते है, तब कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर दुल्हन समेत वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते है।
मीठा खिलाने की रस्म में दुल्हन पहले दूल्हे को रसगुल्ला खिलाती है। दूल्हा वह रसगुल्ला आधा खाता है और फिर उसी रसगुल्ले को दुल्हन को खिलाने के हाथ बढ़ाता है। दुल्हन उस रसगुल्ले को खाने से मना करते हुए थाली की ओर इशारा करती है और उसमें से दूसरा रसगुल्ला खिलाने की बात कहती है। इस बात से नाराज दूल्हा जबरन दुल्हन के बाल पकड़कर उसे रसगुल्ला खिला देता है। दूल्हे की इस हरकत के बाद दुल्हन का चेहरा पूरी तरह से उतर जाता है।
वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते दूल्हे की इस बदत्तमीजी को लेकर जमकर आलोचना कर रहे है। इस वीडियो को अबतक 6.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। नेटिजंस ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किए है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह दूल्हा पूरी तरह से गंवार है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, घर वाले भी न जाने क्या देखकर बेटियों को रिश्ता जोड़ते हैं।”
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...
Viral Video: शादी के मंडप में दूल्हे का ये अंदाज हुआ वायरल, लोग ...
Viral Video: दूल्हे ने किया ऐसा डांस जमकर हो रहा है ट्रोल, सोशल ...
Dance Viral Video: दुल्हा-दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, दोनों का जोश देखकर लोग ...