King Of Kotha Teaser : गैंगस्टर बनकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं Dulquer Salmaan, एक्शन देख आ जाएगी Pushpa की याद

03 Jul, 2023
King Of Kotha Teaser : गैंगस्टर बनकर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं Dulquer Salmaan, एक्शन देख आ जाएगी Pushpa की याद

King Of Kotha Teaser Out : 'सीता रामम' जैसी हिट फिल्म देने वाले इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर चर्चा में। हाल ही में उनकी फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' (King Of Kotha Teaser) टीजर जारी किया गया है। इस फिल्म में दुलकर शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर में आपको शहर की रंगीन गलियों के बीच खून, राजनीति और सत्ता की धमक देखने को मिलेगी। फिल्म में दुलकर के लुक की भी काफी तारीफ हो रही है। आईए देखते हैं फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर...

रोमांस किंग से एक्शन किंग बनने चले Dulquer Salmaan

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

साउथ एक्टर दुलकर को एक रोमांटिक हीरों के तौर पर देखा जाता है, अपनी इस इमेज से वह भी तंग आ चुके हैं और इसे बदले की पूरी कोशिश कर रहे हैं।  उनकी गैंगस्टर फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर देखकर ऐसा लगाता है कि इस फिल्म में पूरे जोश के साथ अपना एक्शन दिखने वाले हैं। 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर देखकर आपको भी एक बार 'पुष्‍पा' फिल्म की याद आ जाएगी। यह उन फिल्मों में से लग रही है जो आगे चलकर एक बड़ी फ्रेंचाइजी बन सकती है। टीजर एक डायलॉग है, दुलकर कहते हैं,  'यह गांधीग्राम नहीं है। ये कोठा है। यहां मैं कहता हूं तो दिन होता है, मैं कहता हूं तो रात।'

King Of Kotha में देखने को मिलेगा भरपूर एक्शन

फिल्म का टीजर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और रक्षित शेट्टी ने लॉन्च किया है। 1 म‍िनट 35 सेकेंड के टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। टीजर में दुलकर शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में बताया गया है कि लोगों को एक राजा का इंतजार है। वो राजा जो एक दिन लौटेगा और उनकी जमीन को बचाएगा। अभ‍िलाष जोशी के डायरेक्‍शन में यह फिल्म बनी है।

कब रिलीज होगी फिल्म (King Of Kotha Release Date)

दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को इस साल 25 अगस्‍त 2023 में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी  वर्जन समेत कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। 

स्टार कास्ट (King Of Kotha star Cast)

गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' में दुलकर सलमान, शबीर कल्लारक्कल, ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, नायला उषा, चेंबन विनोद और शम्मी थिलाकन समेत कई अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने  जेक बेजॉय और शान रहमान ने लिखे हैं और सिनेमैटोग्राफी निमिश रवि ने की है।

 

 

 


Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK