King Of Kotha Teaser Out : 'सीता रामम' जैसी हिट फिल्म देने वाले इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर चर्चा में। हाल ही में उनकी फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' (King Of Kotha Teaser) टीजर जारी किया गया है। इस फिल्म में दुलकर शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर में आपको शहर की रंगीन गलियों के बीच खून, राजनीति और सत्ता की धमक देखने को मिलेगी। फिल्म में दुलकर के लुक की भी काफी तारीफ हो रही है। आईए देखते हैं फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर...
View this post on Instagram
साउथ एक्टर दुलकर को एक रोमांटिक हीरों के तौर पर देखा जाता है, अपनी इस इमेज से वह भी तंग आ चुके हैं और इसे बदले की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी गैंगस्टर फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर देखकर ऐसा लगाता है कि इस फिल्म में पूरे जोश के साथ अपना एक्शन दिखने वाले हैं। 'किंग ऑफ कोठा' का टीजर देखकर आपको भी एक बार 'पुष्पा' फिल्म की याद आ जाएगी। यह उन फिल्मों में से लग रही है जो आगे चलकर एक बड़ी फ्रेंचाइजी बन सकती है। टीजर एक डायलॉग है, दुलकर कहते हैं, 'यह गांधीग्राम नहीं है। ये कोठा है। यहां मैं कहता हूं तो दिन होता है, मैं कहता हूं तो रात।'
फिल्म का टीजर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और रक्षित शेट्टी ने लॉन्च किया है। 1 मिनट 35 सेकेंड के टीजर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। टीजर में दुलकर शानदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में बताया गया है कि लोगों को एक राजा का इंतजार है। वो राजा जो एक दिन लौटेगा और उनकी जमीन को बचाएगा। अभिलाष जोशी के डायरेक्शन में यह फिल्म बनी है।
दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को इस साल 25 अगस्त 2023 में रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी वर्जन समेत कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है।
गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' में दुलकर सलमान, शबीर कल्लारक्कल, ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रसन्ना, गोकुल सुरेश, नायला उषा, चेंबन विनोद और शम्मी थिलाकन समेत कई अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के गाने जेक बेजॉय और शान रहमान ने लिखे हैं और सिनेमैटोग्राफी निमिश रवि ने की है।
Manoj Bajpayee Birthday: A Look At His Rise As the OTT King and Impressive Net ...
OTT Releases This Week: Mufasa: The Lion King, To The Life List, Streaming on Netflix, ...
Mufasa: The Lion King OTT Release Date, Streaming Platform, Cast, Plot, and More ...
IND vs ENG : चौथे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, ...