Easy Tips To Unclog Kitchen Sink: किचन के सिंक में हम सब गंदे बर्तन रखते हैं। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि प्लेट को सिंक में डालने से पहले एक बार उसको साफ कर लें, इससे बचा हुआ खाना सिंक में जमा नहीं होगा। इसके साथ ही इससे बर्तनों को साफ करने में भी आसानी हो जाती है। लेकिन ज्यादातर घरों में ऐसा नहीं किया जाता है। यही वजह है कि सिंक choked हो जाती है। इसकी वजह से आपको बर्तनों को साफ करने में परेशानी हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ, यह आपके लिए अनहेल्दी है और ये कई बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि हर हफ्ते अपने सिंक को साफ किया करें, ताकि पानी को पाइप से जाने में आसानी हो। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि सिंक choked हो जाने पर आप उसे कैसे ठीक करें साथ ही सिंक की सफाई कैसे करें।
किचन के सिंक को अनक्लॉग करने का ये एक सबसे आसान उपाए है। इसके लिए आपको सबसे पहले गर्म पानी करना है और उससे सिंक को आधा भरना है। इसके बाद प्लंजर को नाली पर रखें और उसका प्रयोग करें। प्लंजर से बनाया गया वैक्यूम उस नाली में चिपके चिपचिपे चीज़ों को साफ करने में मदद करेगा।
आपको शायद नहीं पता होगा, लेकिन आप बेकिंग सोडा और सिरके से भी अपने किचन सिंक को साफ कर सकते हैं। अगर सिंक में पहले से पानी जमा हो रखा है तो आप किसी कप की मदद से उसे बाहर निकालें। जब आपका सिंक खाली हो जाए इसके बाद आप नाली में दो कप बेकिंग सोडा डालें। फिर आप एक कप विनेगर डालें और स्टॉपर के जरीए नाली की तरफ इसको पुश करें इससे विनेगर ब्लॉकेज को खोलने में मदद करेगा। अब इसको 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह प्रतिक्रिया पूरी कर सके। इतना करने के बाद आप नाली में अब 4 कप गर्म पानी डालें। ऐसा करने से सिंक फिर से खुल जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि आप उबलते हुए पानी का ही इस्तेमाल करें। साथ ही इसको सिंक में डालते वक्त थोड़ी सावधानी बरतें।