ED Raid: उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के पांच बजे ईडी के अधिकारियों ने उनके घर पर रेड कर दी। रेड करने पहुंची टीम ने सबसे पहले घर में मौजूद सभी लोगों के फोन जब्त कर लिए और जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि इरफान सोलंकी इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 14 मार्च को आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में फैसला आना है।