Viral Video : सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग दंपत्ति का प्यार देखने को मिला। उम्र के इस पड़ाव पर भी पति पत्नी साथ दिखाई दे रही हैं। दोनों एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं। यह वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है जो कि एक मेडिकल छात्र ने बनाया है और उसे सोशल मीडियो पर शेयर किया है। यह वीडियो दिल को छू लेने वाली है। जहां पति अपनी बीमार पत्नी के बाल बांध रहा है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इस वीडियो पर काफी प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं।
अस्पताल में पति ने संवारे पत्नी के बाल
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग दंपत्ति अस्पताल में हैं और पति अपनी पत्नी के बाल बांध रहा है। दोनों अस्पताल के फर्श पर बैठें हैं। दोनों का रिश्ता उम्र के इस पड़ाव पर भी मजबूत और खूबसूरत लग रहा है। पति पत्नी के बालों को बहुत आराम, प्यार और सावधानी से सुलझा रहा है। पत्नी भी एक चुप-चाप से बैठी है। पत्नी की तबियत ठीक नहीं है। यह बहुत खूबसूरत पल लग रहा है। जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अब यह वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो हुआ वायरल
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के uneek.wrld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘‘सच्चा प्यार शब्दों में नहीं होता, बल्कि अस्पताल के वार्ड में होता है, दर्द के दौरान हाथ थामे रहना, सबसे मुश्किल समय में साथ रहना’’ इस वीडियो को अभी तक 1M लोग देख चुके हैं वहीं 61,597 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। यूजर्स इस वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो को एक मेडिकल छात्र ने बनाया है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।