Election Politics: लोकससभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं और बीजेपी अकेले दम पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। सरकार बनाने के लिए उसे चंद्रबाबू नायडू और नितीश कुमार की जरूरत पड़ रही है। फिलहाल दोनों ही दलों का समर्थन एनडीए की तरफ है लेकिन राजनीति में पाला पलटने में ज्यादा देर नहीं लगती ये तो हम सभी जानते हैं। एनडीए मीटिंग में शामिल होने के लिए चंद्रबाबू नायडू दिल्ली पहुंच चुके हैं और राजधानी में सियासी पारा हाई नजर आ रहे है।