Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद साफ हो गया कि इस बार किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं है। तो ऐसे में सहयोगी दलों की भूमिका सबसे ज्यादा अहम हो जाती है। नितीश कुमार की जेडीयू ने 12 सीटों पर कब्जा किया और वो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। हर किसी की निगाहेें उन्हीं पर टिकी हुई हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चल रहा था कि नीतीश कुमार पलटी मार जाएंगे या इंडी गठबंधन में शामिल हो जाएंगे लेकिन इसके उलट जेडीयू ने साफ कर दिया है कि वो एनडीए गठबंधन के साथ ही रहेंगे।