Election Results: लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो एनडीए गठबंधन की सरकार एक बार फिर से देश में बनते हुए दिखाई देगी। लेकिन इस बार इंडी गठबंधन ने भी कांटे की टक्कर दी है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्हें बहुमत नहीं मिला।