Elon Musk On Keir Starmer: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं। खबरों की मानें तो वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को पद से हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने गुप्त मीटिंग की है। इस मीटिंग की काफी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने अपने सहयोगियों के साथ ब्रिटेन में लेबर सरकार को अस्थिर करने और दूसरे राजनीतिक आंदोलनों के लिए समर्थन जुटाने की योजना बनाई है।