Elvish vs Maxtern: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल ही में उनके और यूट्यूबर मैक्सटर्न के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। एल्विश और मैक्सटर्न का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ था जिसमें एल्विश मैक्सटर्न को पीटते नज़र आए। इसके बाद मैक्सटर्न ने एल्विश खिलाफ एफआईआर करवा दी और गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। इसके बाद एल्विश और मैक्सटर्न की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं एल्विश यादव ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही, भाईचारा ऑन टॉप।