Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में बीते कई दिनों से सेना के जवानों के ऊपर आतंकी हमले हो रहे हैं। भारतीय जवानों की तरफ से भी इन हमलों का ताबड़तोड़ तरीके से जवाब दिया जा रहा है। बुधवार को भी त्रिमुखा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ के बाद से ही कुंपवाड़ा के इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों की तालाश की जा रही है। आसंका है कि कुछ आतंकी जंगलों में भी छिपे हो सकते हैं।