Viral Video: भारतीय रेलवे और भीड़ को आप कभी अलग कर के देख ही नहीं सकते हैं। ट्रेन से सफर करना सबसे आसान भी होता है लेकिन भारत में इसके लिए भी काफी मेहनतर करनी पड़ती है। वजह है रेलवे स्टेशनों पर हेने वाली भीड़। कुछ राज्यों के लिए तो स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होती है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक महिला ट्रेन में भीड़ को लेकर टीटीई से मदद मांग रही है लेकिन टीटीई ये कहकर “मैं रेल मंत्री नहीं हूं…” पल्ला झाड़ लेता है।
TC : "SORRY I am not a minister"🔥🔥
- 22969 train filled with passengers like animals, no way even to urinate, passengers are left stranded at the stations."
Helpless Girl: Sir please make me sit in the train,the coach is full, how will a girl go among the boys?#railways 🤦 pic.twitter.com/h3FqkD4dw6
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक महिला टीटीई से कह रही है कि ट्रेन के उस डब्बे में पुरुषों की भीड़ है और खड़े होने तक की जगह नहीं है। "आप ही कहिए, इतनी कम जगह में हम कैसे बैठ सकते हैं? एक महिला कई पुरुषों के बीच बैठने में असहज महसूस करेगी। बैठने की बात तो छोड़िए, वहां खड़े होने की भी जगह नहीं है।" इसके जवाब में ट्रेन के गेट पर खड़ा टिकट चेकर जवाब देता है कि वह इस स्थिति के बारे में कुछ नहीं कर सकता, और कहा, "मैं अतिरिक्त ट्रेनें नहीं चला सकता। मैं रेल मंत्री नहीं हूं।" तो आप खुद सोचिए अगर रेलवे में काम कर रहा टीटीई भी किसी महिला को सुरक्षित सीट नहीं दिला सकता तो कौन दिलवाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग भारतीय रेलवे से सामने आई इस घटना की आलोचना कर रहे हैं। एक्स पर इस वीडियो को @mshahi0024 नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखए जाने तक इस वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “सरकार को इश मुद्दे पर भी कुछ करना चाहिए, या तो ट्रेन के डिब्बे की क्षमता बढ़ाएं या अनाधिकृत व्यक्तियों को आरक्षित डिब्बों में प्रवेश करने से सख्ती से रोकें। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ''सामान्य कोचों के लिए बड़े सुधारों की जरूरत है।''
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...