सभी सिस्टम को एक साथ मिलकर कोरोना महामारी का करना चाहिए मुकाबला - अब्दुल मजीद, चेयरमेन Hamdard India

18 Jul, 2021

 

कोरोना महामारी में खुद की सेहत का ध्यान रखना कितना जरूर है, देश में आई दूसरी लहर से अधिकतर लोगों को यह एहसास हो गया है। लोगों ने स्वच्छता के नियम और वैक्सीन के महत्व को समझा और उसे अपने जीवन में भी अपना रहे हैं। हालांकि, अभी भी एक वर्ग है जो महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ऐसे लोगों को समझना होगा कि किसी भी वतन के लिए उसके नागरिक की सेहत बहुत महत्वपूर्ण होती है। कोरोना काल में लोग अपनी सेहत का ख्याल रखें, इसके लिए Hamdard India लगातार स्वास्थ्य जागरूकता फैला रहा है। हाल ही में इन्होंने 'सेहत है तो वतन है' नाम से एक पहल की शुरुआत भी की है, जिसका मकसद है देश के नागरिकों को सेहतमंद रहने के लिए प्रेरित करना है। Hamdard लेबोरिटीज लिमिटेड (मेडिसिन डिवीजन) के चेयरमेन और मैनेजिंग ट्रस्टी अब्दुल मजीद ने हाल के अपने इंटरव्यू में इस पहल के बारे में बात की। उन्होंने इंटरव्यू में कोरोना महामारी, दूसरी और तीसरी लहर, स्टेरॉयड और एंटीबायोटिक के साइड इफेक्ट, इम्यूनिटी, युनानी और उसकी चुनौतियां और लोगों का Hamdard के प्रोडक्ट्स पर विश्वास आदि विषयों पर जागरण की एंकर साक्षी मंडवाल से विस्तार से बात की। आप भी देखें यह इंटरव्यू।  

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK