Suresh Chavhanke Exclusive Interview: Owaisi से लेकर Hindu Muslim कट्टरवाद पर खुलकर हुई बातचीत, Sudarshan News CMD

21 Dec, 2023

Suresh Chavhanke Exclusive Interview: जागरण मंथन के इस एपिसोड में जागरण TV की पॉलीटिकल एडिटर स्मृति रस्तोगी ने सुदरशन न्यूज चैनल के सीएमडी और एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाण के से खास बातचीत की है। जानकारी के लिए आपको बता दें सुरेश चव्हाणके ने एक निडर पत्रकार हैं जो हिंदूओं को लेकर हमेशा खड़े नजर आते हैं। इस खआस बातचीत में उन्होंने अपने पत्रकारिता से जुड़े अनुभवों को साझा किया और उनकी इस कट्टरता के पीछे की क्या वजह है इसको लेकर भी बात की। 

हिंदू राष्ट्र की बात 

जागरण TV के साथ हुई इस खास बातचीत में सुरेश चव्हाण ने खुलकर अपने सभी पक्षों को लेकर बात की। भारत जैसे हिंदू राष्ट्र में मुसलमान आखिर कहां फिट होते हैं इस बात का जवाब भी उन्होंने बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज को बेहद मानते हैं। भावी पत्रकारों को सुरेश चव्हाण ने खास मैसेज भी दिया देखिये ये खास वीडियो।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK