Suresh Chavhanke Exclusive Interview: जागरण मंथन के इस एपिसोड में जागरण TV की पॉलीटिकल एडिटर स्मृति रस्तोगी ने सुदरशन न्यूज चैनल के सीएमडी और एडिटर इन चीफ सुरेश चव्हाण के से खास बातचीत की है। जानकारी के लिए आपको बता दें सुरेश चव्हाणके ने एक निडर पत्रकार हैं जो हिंदूओं को लेकर हमेशा खड़े नजर आते हैं। इस खआस बातचीत में उन्होंने अपने पत्रकारिता से जुड़े अनुभवों को साझा किया और उनकी इस कट्टरता के पीछे की क्या वजह है इसको लेकर भी बात की।
जागरण TV के साथ हुई इस खास बातचीत में सुरेश चव्हाण ने खुलकर अपने सभी पक्षों को लेकर बात की। भारत जैसे हिंदू राष्ट्र में मुसलमान आखिर कहां फिट होते हैं इस बात का जवाब भी उन्होंने बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज को बेहद मानते हैं। भावी पत्रकारों को सुरेश चव्हाण ने खास मैसेज भी दिया देखिये ये खास वीडियो।