Kolkata का festive season वो समय होता है जब इस शहर का दिल सबसे जोरों से धड़कता है। लेकिन यहां के tricky roads और लोगो की भीड़ के बीच इस carnival को experience करना कहीं से भी आसान नहीं है। लोगों का हुजूम पूरे साल इस समय का इंतजार करता है व लोग पूरे जोश से इन दिनों का लुत्फ उठाते हैं। यहां की सजावट, खान-पान, कलर्स, म्यूजिक सबकुछ ग्रांड होता है। सिर्फ यही नहीं इन दिनों में आपको कोलकाता के असली रंग व कल्चर को भी देखने और समझने का पूरा मौका मिलता है।
इसीलिए इस बार दुर्गा पूजा के majestic pandals और यहां की world famous मिठाइयों के साथ यहां के Tradition और Culture को experience करने के लिए हमने चुना है एक perfect partner - the sporty, stylish and powerful, Pulsar NS 125! तो चलिए देखते हैं कि इस street smart Pulsar NS 125 की बदौलत हम कितनी मिठाइयां taste कर पाते हैं और कितनी pandal hopping कर पाते हैं! और इस सफर में हमारा साथ दे रहे हैं जानें माने youtuber और कोलकाता जिनके दिल में बसता है @thelazybongg