Farmer Protest: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से एक बार फिर से शंभू रेलवे स्टेशन की ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन की तरफ कूच करते हुए पुलिस बल के साथ झड़प होने के बाद उन्होंने धरना शुरू किया। इसके पीछे की मांगे हैं कि हरियाणा पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए उनके तीन साथियों को रिहा किया जाए और धरना दे रहे सभी किसानों के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था की जाए। धरने की वजह से लुधियाना से होकर अंबाला को जाने वाली और अंबाला से लुधियाना आने वाली ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा है।
New Farmer Scheme: MP Govt Announces CM Krishi Pronatti Yojana to Financially Support Farmers ...
Meeting With Farmer Leaders : किसान नेताओं की चंडीगढ़ में बैठक ...
Kisan Andolan : Budget पर आज संसद में क्या बोलेंगे पीएम मोदी, ...
Farmer leader Jagjit Singh Dallewal का 20.5 किलोग्राम वजन 52 दिन में हुआ ...