Viral Video: हर शख्स को पसंद होता है कि कोई उसे अच्छे और महंगे गिफ्ट दे लेकिन हर किसी के नसीब में सब चीजें नहीं होती। हर किसी की दिली इच्छा होती है कि वो अपने जन्मदिन के मौके पर जमकर सेलीब्रेट करें और लोग उसे गिफ्ट दें। ऐसे ही एक बच्चे के सपने को उसके पापा ने पूरा किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। एक लड़के के पापा ने उसे उसके 18वें जन्मदिन पर सुपर कार गिफ्ट में दी है। ये लेम्बोर्गिनी हुराकैन कार है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। इसका एक वीडियो लड़के ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है और पापा के प्रति खुशी जाहिर की है।
जिस लड़के को पापा ने गिफ्ट में 5 करोड़ की लेम्बोर्गिनी हुराकैन दी है उसका नाम तारुष रुंगटा है और उसके पिता का नाम विवेक कुमार रुंगटा है। विवेक कुमार रुंगटा एक यूएई बेस्ट बिजनेसमैन हैं और उन्होंने अपने बेटे के 18वें जन्मदिन को खास बनाते हुए उसे लेम्बोर्गिनी हुराकैन कार गिफ्ट में दी है। तारुष ने इसका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पापा और बोटा दोनों लेम्बोर्गिनी के शोरूम में जाते हैं और वहीं पर तारुष को कार गिफ्ट में देते हैं। इसके बाद सभी मिलकर तारुष के 18वें जन्मदिन का केक भी काटते हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए तारुष ने लिखा “मेरे सपनों की कार के उपहार के साथ मेरे 18वें जन्मदिन को जादुई बनाने के लिए मेरे अद्भुत पिता @vivekkumarrungta को अत्यधिक प्यार और आभार! आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए सब कुछ है”।
तारुष के अकाउंट से शेयर हुआ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक मैं हूं जो बस सपने ही देखता रहता हूं।