Film Jug Jugg Jeeyo First Look: पहली बार नजर आएगी Kiara Advani, Varun Dhawan की सिजलिंग केमिस्ट्री- Watch Video

19 Nov, 2020

Film Jug Jugg Jeeyo First Look: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस को खुश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वरुण और कियारा सिल्वर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। उनकी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग शुरू पूरी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर, धर्मा प्रोडक्शंस ने ऑनस्क्रीन कपल के पहले लुक को शेयर किया और कैप्शन दिया, ‘ब्लू में ट्विनिंग, वरुण और धवन बिल्कुल स्टनिंग लग रहे हैं’। इसके अलावा एक और कैप्शन दिया है, "एक हैप्पी हसबैंड और वाइफ कपल कैसा दिखता है! मुस्कुराता हुआ चेहरा दिल के आकार की आँखों जैसा #JugJuggJeeyo @Varun_dvn @advani_kiara.” वहीं कियारा ने फर्स्ट लुक शेयर किया और लिखा, '#JUGJUGGJEEYO हैपी हसबैंड, हैपी लाइव'। कियारा के अलावा वरुण धवन ने भी अपने हैंडल से इसी कैप्शन के साथ ये दोनों तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म में कियारा और वरुण के साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू हो चुकी है। बता दें इससे पहले करण जौहर ने भी फिल्म के सेट से क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर किया था और लिखा था, 'लंबी और संपन्न जिंदगी के लिए... हर बड़े का आशीर्वाद जुग जुग जीयो... आपके आशीर्वाद से सफर आज शुरू हो गया।' इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कियारा और वरुण एक-दूसरे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में कियारा, वरुण के कंधे में हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं तो वहीं, एक दूसरी तस्वीर में कियारा, वरुण की गोद में नजर आ रही हैं। इस फिल्म 'जुग जुग जियो' के फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैन्स को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। बता दें स्क्रीन पर पहली बार दोनों साथ में नजर आएंगे। 



 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK