Ayushmann Khurrana की नई फिल्म Shubh Mangal Zyada Saavdhan Hindi Film जगत में एक मील के पत्थर की तरह साबित हुई है. इस film में पुरुषों की समलैंगिकता (Homosexuality) पर आधारित इस film में ऐसे संजीदा विषय को भी comedy का angle देते हुए नवीनता से चित्रित किया है. ये विषय बेहद चुनौतीपूर्ण था लेकिन फिर भी इस विषय को Director Hitesh Kewalya ने दर्शकों तक पूरी समझ के साथ पहुँचाया है. साथ ही उन्होंने ये film लिखी भी है. ये कहानी Kartik और Aman की जो Banaras के एक संसाकरी परिवार के हैं. ऐसे में ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और इसके बाद शुरू होता है Comedy और Emotions का दौर. ये film हंसाती भी है और साथ ही आपको रिश्तों के मायने भी बताती है.
Sarzameen on OTT: Exclusive Interview With Prithviraj Sukumaran and Director Kayoze Irani ...
Rangeen Review: Viineet Kumar Singh Leads with Depth and Power in This Bold and Brilliant ...
Saiyaara: Director Mohit Suri Shares The Story Behind The Film Coming To Life ...
War 2 Trailer Release: Hrithik Roshan and Jr NTR Gear Up For an Epic Spy ...