New Delhi-Darbhanga Express Train Fire: उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस में भीषण आग लगी है। यह आग 2 जनरल बोगियों में लगी है। इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं इस बात की सही जानकारी अभी तक नहीं पता लेकिन अंदाज़ा लगया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 200 से 250 लोग प्रभावित हुए हैं। एक चश्मदीद के मुताबिक सराय भूपत स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई तुरंत ट्रेन के पंखे बंद हो गए और ट्रेन की लाइट भी चली गई थोड़ी देर में ही चीख पुकार मच गई तेज तेज आवाजे आने लगी, ट्रेन में आग आग लग गई और भगदड़ मच गई।
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव का कार्य भी शुरु कर दिया मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू पा लिया गय। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी थी इसके बाद रात 8 बजकर 18 मिनट पर इस ट्रेन को बिहार से रवाना कर दिया।